न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारत ए की टीम ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मुकाबला माउंट मॉन्गनुई में खेला जा रहा है। दिन का खेल समाप्त होने तक पार्थिव पटेल नाबाद 79 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए थे।
टॉस जीतकर भारत ए ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह सही साबित भी हुआ। पृथ्वी शॉ और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। हालांकि विजय अच्छी शुरुआत के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिके और 28 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद शॉ और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े और इस बार पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए। अग्रवाल को हनुमा विहारी का साथ मिला और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मयंक अग्रवाल अर्धशतक जड़ने के बाद 65 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हनुमा विहारी ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की। कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
हनुमा विहारी (86) और पार्थिव पटेल ने मिलकर न्यूजीलैंड ए के गेंदबाजों की धुनाई की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अहम शतकीय साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। विहारी का विकेट गिरा तब तक भारत की टीम 300 का आंकड़ा पार कर चुकी थी। पार्थिव पटेल 79 रन पर नाबाद लौटे। दिन की अंतिम गेंद पर हनुमा विहारी आउट हुए और खेल समाप्ति की घोषणा भी कर दी गई। न्यूजीलैंड के लिए ब्लैर टिकनर ने सबसे अधिक 2 विकेट प्राप्त करने में सफलता हासिल की। उनके अलावा अन्य गेंदबाज ज्यादा सफल नहीं हो पाए।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ए पहली पारी: 340/5 (हनुमा विहारी 86)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे