न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए का पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच चौथे दिन ड्रॉ हो गया। भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 247 रन बनाते हुए कुल 256 रनों की बढ़त हासिल की और मैच समाप्त हो गया। अजिंक्य रहाणे 41 और हनुमा विहारी 51 रन बनाकर नाबाद लौटे।
चौथे दिन बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार खेल दिखाते हुए 62 रनों की पारी खेली। उनके साथ खेल रहे मुरली विजय एक बार फिर फ्लॉप हो गये तथा 28 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन चलते बने। मयंक अग्रवाल ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी बढ़िया शुरुआत करते हुए 42 रन की पारी खेली। उनके बाद अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी ने बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए कोई विकेट नहीं गिरने दिया और अंत तक खेलते रहे। रहाणे ने नाबाद 41 और हनुमा विहारी ने नाबाद 51 रन बनाए। विहारी ने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाया।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय के अलावा सभी ने रन बनाए। टीम इंडिया ने 8 विकेट पर 467 रन पर पारी घोषित कर मेजबान टीम को बल्लेबाजी के लिए मौका दिया। इसके बाद कीवी टीम ने भी घरेलू विकेट पर अपने खेल से भारत के स्कोर के जवाब में बेहतर प्रदर्शन किया और 9 विकेट पर 458 रनों पर पारी घोषित की। भारत के लिए कृष्णप्पा गौतम ने पहली पारी में सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा नवदीप सैनी और दीपक चाहर को भी 2-2 विकेट प्राप्त हुए। भारत को पहली पारी के आधार पर 9 रनों की बढ़त मिली।
पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने अपनी क्लास दिखाई और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ए: 467/8 पारी घोषित, 247/3
न्यूजीलैंड ए: 458/9 पारी घोषित
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें