भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ए ने 1 विकेट पर 170 रन बनाए। हामिश रदरफोर्ड 100 और टिम सिफर्ट 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वे पहली पारी के आधार पर भर ए से अभी 297 रन पीछे है। भारत ए ने 8 विकेट पर 467 रन बनाकर पारी घोषित की।
इससे पहले भारतीय टीम ने कल के स्कोर 340/5 से आगे खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पार्थिव पटेल 94 रन बनाकर आउट हुए। यहां से विजय शंकर और कृष्णप्पा गौतम ने स्कोर आगे बढ़ाते हुए शानदार पारियां खेली। विजय 62 रन बनाकर आउट हुए तथा कृष्णप्पा गौतम ने 47 रन बनाए। 8 विकेट पर 467 रन के स्कोर पर पारी घोषित कर दी गई। न्यूजीलैंड ए की तरफ से ब्लैर टिकनर ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने भी धमाकेदार अंदाज में खेल की शुरुआत की। हामिश रदरफोर्ड और कप्तान विल यंग ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। यंग 49 रन बनाकर कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर आउट हो गए लेकिन रदरफोर्ड दूसरे छोर पर खड़े होकर संयमित बल्लेबाजी करते रहे तथा शतक जड़ दिया। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट पर 170 रन बनाए। रदरफोर्ड 100 और टिम सिफर्ट 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। कीवी टीम का गिरा एकमात्र विकेट कृष्णप्पा गौतम ने झटका।
पहले दिन भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 340/5 का स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय पारियां खेली। भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अजिंक्य रहाणे और मुरली विजय फ्लॉप हो गए। पाटा विकेट पर उनके पास भी एक शानदार मौका था लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे।
संक्षिप्त स्कोर
भारत ए पहली पारी: 467/8 पारी घोषित
न्यूजीलैंड ए पहली पारी: 170/1
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करे