क्राइस्टचर्च में भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ए ने अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। भारतीय टीम के पहली पारी के 216 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ए ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट पर 385 रन बनाकर 169 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मार्क चैपमैन 85 और डेन क्लीवर 111 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं।
इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने अपने कल के स्कोर 105/2 से आगे खेलना शुरु किया। तीसरे विकेट के लिए विल यंग और एजाज पटेल ने जबरदस्त साझेदारी करते हुए 68 रन जोड़े। एजाज पटेल ने 38 और विल यंग ने 54 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में रचिन रविंद्र ने भी 47 रनों की बेहद शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद न्यूजीलैंड ने 176 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था भारतीय टीम वापसी कर लेगी। लेकिन यहां से मार्क चैपमैन और डेन क्लीवर ने पारी को संभाला और भारत को वापस आने का कोई मौका नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: वुमेंस टी0 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक छठे विकेट के लिए 209 रनों की अविजिति साझेदारी हो चुकी है। इसी बीच क्लीवर ने अपना शतक भी पूरा किया और चैपमैन भी शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। तीसरे दिन अगर भारतीय गेंदबाजों ने इन दोनों खिलाड़ियों को जल्द आउट नहीं किया तो टीम का ये मैच जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम पहली पारी में ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करना चाहेगी, ताकि भारत को दबाव में लाया जा सके।
संक्षिप्त स्कोर
इडिया ए : 216/10 (शुभमन गिल 83, माइकल रे 4/54 )
न्यूजीलैंड ए: 385/5* (डेन क्लीवर 111*, संदीप वारियर 2/74)