ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वुमेंस टी20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी की बदौलत 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 9 रन तक ही उन्हें दो बड़े झटके लग गए। एलेन जोंस 1 और डेनियल व्याट सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान हीथर नाइट और नताली सीवर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 29 रनों की एक उपयोगी साझेदारी की। नताली सीवर 20 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन कप्तान हीथर नाइट एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने 44 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। इसके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने सिर्फ 27 गेंद पर 37 रन बनाकर अपनी टीम को एक बेहतरीन स्कोर तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और सुपर ओवर में भारतीय टीम की शानदार जीत पर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को 27 रन के स्कोर पर स्मृति मंधाना के रूप में बड़ा झटका लग गया। मंधाना ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए। हालांकि शेफाली वर्मा ने 25 गेंद पर 30 और जेमिमा रॉडिग्र्स ने 20 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को मैच में बनाए रखा। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 42 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिला दी। उन्होंने बेहतरीन छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड: 147/7
भारत: 150/5