भारतीय टीम ने एक और सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हरा दिया। भारत ने चौथे टी20 मुकाबले में पहले खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। इस तरह से 3 दिनों के अंदर एक और मैच टाई हो गया और हमें सुपर ओवर देखने को मिला।
सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 13 रन बनाए और भारत के सामने 14 रनों का लक्ष्य रखा। के एल राहुल ने पहली दो गेंद पर 10 रन बनाकर भारत की राह आसान कर दी। हालांकि तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उसके बाद भारतीय टीम को जीत दिला दी। भारत अब सीरीज में 4-0 से आगे हो गई है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 2 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा, जिसे जीतकर भारत 5-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगा।
आइए जानते हैं भारत की इस बेहतरीन जीत पर किसने क्या कहा:
पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर भारतीय टीम को एक और रोमांचक मैच जीतने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे टीम की ताकत का पता चलता है। हर मैच से कोई नया हीरो उभरकर निकलता है। उनके सामने जो भी चुनौती पेश की जाती है, वे उसका आनंद उठा रहे हैं।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि लगातार दो मैचों में सुपर ओवर होना काफी शानदार है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने आखिरी 3 ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की और 18 रन बचाए। भारतीय टीम आखिर तक हार नहीं मान रही है और ये काबिलेतारीफ है।
ये भी पढ़ें: चौथे टी20 में भारतीय टीम की शानदार वापसी, लगातार दूसरा मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में जीत