भारत ए ने माउंट मौंगानुई में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ए को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग के शतक की बदौलत 299/6 का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन भारत ए के लिए कप्तान मनीष पांडे ने 109 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारतीय टीम ने 49 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले ओवर में हैमिश रदरफोर्ड के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड ए के लिए विल यंग और जॉर्ज वर्कर ने दूसरे विकेट के लिए 190 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। विल यंग ने 106 गेंदों में 102 रन बनाये, लेकिन जॉर्ज वर्कर अभाग्यशाली रहे और 99 रन बनाकर आउट हुए। 33 ओवर में मेजबान टीम का स्कोर 199/2 था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने यहाँ से वापसी की और अगले 17 ओवर में सिर्फ 100 रन बने। डैरिल मिचेल ने 45 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। भारत ए की तरफ से खलील अहमद और नवदीप सैनी ने दो-दो और सिद्धार्थ कॉल, अक्षर पटेल एवं कृष्णप्पा गौतम ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में मयंक अग्रवाल (25) और शुबमन गिल (25) ने टीम को 40 रनों की तेज़ शुरुआत दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मनीष पांडे ने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर (59) के साथ 90 और चौथे विकेट के लिए विजय शंकर (59) के साथ 123 रनों की साझेदारी निभाई। ईशान किशन खाता खोले बिना आउट हो गए। हालाँकि मनीष पांडे (109 गेंद 111*) ने इस बीच अपना शतक पूरा किया और अक्षर पटेल (12*) के साथ मिलकर टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। मेजबानों की तरफ हैमिश बेनेट और कोल मैककोंची ने दो-दो और सेथ रैंस ने एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 दिसंबर को खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड ए: 299/9 (विल यंग 102, जॉर्ज वर्कर 99, खलील अहमद 2/65)
भारत ए: 300/5 (मनीष पांडे 111*, श्रेयस अय्यर 59, विजय शंकर 59)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें