NZ'A' vs IND'A', दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट: तीसरे दिन न्यूजीलैंड ए ने 303/7 के स्कोर पर की पारी घोषित

Enter caption

हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए। अभिमन्यू ईस्वरन 2 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 296 रन पीछे है और मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है।

तीसरे दिन वेट आउटफील्ड के कारण पहले सत्र का खेल शुरू नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे सत्र में न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए आई। वैन वोरकोम 54 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लोकी फर्ग्युसन (23*) और सेथ रैंस (22*) ने कुल स्कोर 300 पार पहुंचाया। 7 विकेट पर 303 रन पर कीवी टीम ने पहली पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।

अंतिम सत्र में महज एक ओवर के लिए भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। इसमें उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 7 रन बनाए। अभिमन्यू ईस्वरन 2 और मंयक अग्रवाल 4 रन बनाकर अविजित लौटे। मुकाबले में अंतिम दिन का खेल बाकी है और लगभग यह मैच ड्रॉ की तरफ है। पहला टेस्ट भी ड्रॉ ही समाप्त हुआ था।

पहले दिन न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 221 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरे दिन कोई खेल नहीं हुआ। पूरा दिन बारिश और गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और यही वजह रही कि मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त होने के कगार पर है। पहले टेस्ट में भारत की तरफ से दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। बारिश की वजह से भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। न्यूजीलैंड को पूरे पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला था।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links