NZ 'A' vs IND 'A' - दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के साथ सीरीज भी ड्रॉ, अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शतक 

न्यूजीलैंड ए-भारत ए दूसरा चार दिवसीय टेस्ट ड्रॉ
न्यूजीलैंड ए-भारत ए दूसरा चार दिवसीय टेस्ट ड्रॉ

न्यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच लिंकन में खेला दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट भी ड्रॉ हो गया और इसी के साथ दो मैचों की सीरीज भी 1-1 से बराबर हुई। न्यूजीलैंड ए ने चार दिवसीय मैच की पहली पारी में 386/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 467/5 का स्कोर बनाया। मैच के चौथे दिन भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

Ad

तीसरे दिन के स्कोर 234/1 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को चौथे दिन का पहला झटका 250 के स्कोर पर लगा, जब चेतेश्वर पुजारा 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 288 के स्कोर पर शुभमन गिल भी 136 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने यहाँ से विजय शंकर (66) के साथ चौथे विकेट के लिए 120 और केएस भरत (22) के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रन जोड़े और इसी दौरान अपना 33वां प्रथम श्रेणी शतक भी पूरा किया।

यह भी पढ़ें - इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

मैच खत्म होने के समय अजिंक्य रहाणे के साथ रविचंद्रन अश्विन 1 रन बनाकर नाबाद थे। मेजबानों की तरफ से एड न्यूटल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। शुभमन गिल ने दो मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 423 रन बनाये, वहीं न्यूजीलैंड ए के माइकल रे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।

गौरतलब है कि दो मैचों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया था और वह ड्रॉ रहा था। उससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जिसमें पहला मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार वापसी की थी और भारतीय टीम को 2-1 से हराया था।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

न्यूजीलैंड ए: 386/9

भारत ए: 467/5 (अजिंक्य रहाणे 101*, विजय शंकर 66)

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications