NZ 'A' vs IND 'A', तीसरा अनाधिकारिक टेस्ट: पहले दिन भारत  ए का स्कोर 248/4

Enter caption

व्हांगरेई में आज से शुरू हुए तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन भारत ए ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाये। खराब रोशनी की वजह से पहले दिन सिर्फ 69 ओवर का खेल हो सका और अभिमन्यु ईश्वरन और विजय शंकर के अर्धशतक के कारण पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा। स्टंप्स के समय विजय शंकर 60 और शुबमन गिल 47 रन बनाकर खेल रहे थे।

भारत ए के कप्तान करुण नायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और आर समर्थ एवं अभिमन्यु ईश्वरन ने टीम को 98 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई। 27वें ओवर में समर्थ 47 रन बनाकर आउट हुए और भारत को पहला झटका लगा। इसके बाद 34वें ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन भी 112 के स्कोर पर 56 रन बनाकर आउट हो गए। पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड को काफी देर इंतज़ार करना पड़ा, लेकिन उसके बाद उन्होंने बढ़िया वापसी की। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद 38वें ओवर में 125 के स्कोर पर अंकित बावने (10) और 48वें ओवर में 150 के स्कोर पर करुण नायर (19) भी आउट हो गए।

इसके बाद शुबमन गिल ने विजय शंकर के साथ मिलकर टीम को संभाला और पहले दिन भारतीय टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अभी तक 98 रनों की साझेदारी निभा ली है। विजय शंकर ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 78 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद हैं। शुबमन गिल ने अभी तक 80 गेंदों में 47 रन बनाये हैं। न्यूजीलैंड ए की तरफ से डेग ब्रेसवेल ने दो और ब्लेयर टिकनर एवं लोकी फर्ग्युसन ने एक-एक विकेट लिया है।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत ए: 248/4 (विजय शंकर 60*, अभिमन्यु ईश्वरन 56, डग ब्रेसवेल 2/43)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now