व्हांगरेई में तीसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ए ने स्टंप्स तक भारत ए के 323 के जवाब में 121/3 का स्कोर बना लिया है। भारत ने आज पहली पारी के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 49 रनों में गँवा दिए। न्यूजीलैंड ए के डग ब्रेसवेल ने पहली पारी में पांच विकेट लिए।
पहले दिन के स्कोर 248/4 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 89 ओवर में 323 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज विजय शंकर 71 और शुबमन गिल 62 रन बनाकर आउट हुए। श्रीकर भरत ने 47 रनों की उपयोगी पारी खेलकर टीम को 320 के पार पहुंचाया, लेकिन अंतिम के चार बल्लेबाज मिलकर सिर्फ़ एक रन बना सके। मेजबानों की तरफ से डग ब्रेसवेल के अलावा लोकी फर्ग्युसन ने चार और ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड ए ने दूसरे दिन 52 ओवर बल्लेबाजी की और तीन विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। मेजबान टीम अभी भी भारतीय टीम के पहले पारी से 202 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ए के टिम साइफर्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली और 55 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ रचिन रविंद्र पांच रन बनाकर नाबाद हैं। जॉर्ज वर्कर 8, कप्तान विल यंग 17 और ग्लेन फिलिप्स 27 रन बनाकर आउट हुए। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने दो और कृष्णप्पा गौतम ने एक विकेट लिया है।
गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए सीरीज के दो मैच ड्रॉ रहे थे और इस तरह से यह मैच सीरीज के हिसाब से निर्णायक है।
टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत ए: 323 (विजय शंकर 71, शुबमन गिल 62, डग ब्रेसवेल 5/78, लोकी फर्ग्युसन 4/)
न्यूजीलैंड ए: 121/3 (टिम साइफर्ट 55*, मोहम्मद सिराज 2/25)
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें