न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को वर्ल्ड कप से पहले लगातार झटके लग रहे हैं। केन विलियमसन के बाहर होने के बाद अब एक और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रैसवेल भी इस वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे। टी20 ब्लास्ट में खेलने के दौरान ब्रैसवेल इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से अब उन्हें अपनी सर्जरी करानी पड़ेगी। सर्जरी का मतलब ये हुआ कि ब्रैसवेल को लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना होगा और इसी वजह से वो वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
माइकल ब्रैसवेल के लिए बुरा लग रहा है - गैरी स्टीड
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने माइकल ब्रैसवेल की इंजरी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
जब किसी खिलाड़ी को चोट लगती है तो फिर उसके लिए आपको काफी बुरा लगता है। खासकर तब, जब ये पता लगे कि वो वर्ल्ड इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
माइकल ब्रैसवेल ने 22 मार्च को अपना डेब्यू किया था और अभी तक उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 19 वनडे खेले हैं जिसमें 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। इसी साल हैदराबाद में भारत के खिलाफ निचले क्रम में आकर उन्होंने 78 गेंद पर 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे। ब्रैसवेल इस फॉर्मेट में 15 विकेट भी ले चुके हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान केन विलियमसन भी आईपीएल 2023 के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे। केन विलियमसन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते वक्त वो बुरी तरह चोटिल हो गए थे। केन विलियमसन ने हवा में उछलकर को कैच पकड़ना चाहा लेकिन इसी चक्कर में वो बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए और जब जमीन पर लैंड किया तो उनका पैर मुड़ गया। इसके बाद उन्हें दो लोगों के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा। विलियमसन की सर्जरी हुई और वो भी लंबे समय के लिए बाहर हो गए।