न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket Team) ने 2023-24 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। वहीं खास बात ये है कि पांच साल के बाद एडम मिलने को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। अब सभी खिलाड़ियों के पास कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने या उसे ठुकराने के लिए 12 जून तक का समय है।
एडम मिलने का इंटरनेशनल क्रिकेट में हालिया परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कीवी टीम के लिए कुल 16 मैच खेले, जिसमें 11 टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मुकाबले शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 24 विकेट लिए। श्रीलंका के खिलाफ इस साल अप्रैल में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप भी खेले हैं। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड के मुताबिक एडम मिलने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के हकदार थे, क्योंकि पिछली कुछ सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था।
मैनेजमेंट ने फिन एलेन, मार्क चैपमैन और ब्लेयर टिकनर को बरकरार रखा है। इन तीनों ने ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और मार्टन गप्टिल की जगह ली है। चौंकाने वाली बात ये है कि लेफ्ट ऑर्म स्पिनर एजाज पटेल को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली है। पिछले साल वो कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा थे लेकिन टीम के लिए मात्र दो ही टेस्ट मैच खेल पाए थे। शायद यही वजह है उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए गए खिलाड़ी इस प्रकार हैं
फिन एलेन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइले जैमिसन, टॉम लैथम, एडम मिलने, डैरेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर , नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।