ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड (New zealand Cricket Team) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 13 सदस्यीय टीम की कप्तानी केन विलियमसन करेंगे। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा।
दिग्गज सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को भी टीम में शामिल किया गया है। हैम्सट्रिंग इंजरी के बावजूद उन्हें टीम में जगह दी गई है। हालांकि अभी तक ये तय नहीं है कि वो प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे या नहीं। इसीलिए 21 साल के फिन एलेन को स्टैंडबाई ओपनर के तौर पर टीम के साथ रखा गया है।
मार्टिन गप्टिल को लेकर सेलेक्टर गेविन लार्सेन ने कहा "मार्टिन गप्टिल हमारे सीनियर ओपनर हैं और टीम के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसलिए हम उन्हें टॉप ऑर्डर में और मौके दे रहे हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें अपना फिटनेस साबित करना होगा और अच्छी बात ये है कि फिन के रूप में हमारे पास एक स्टैंडबाई ओपनर भी हैं।"
ये भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान
फिन एलेन ने हाल ही में न्यूजीलैंड को डोमेस्टिक टूर्नामेंट सुपर स्मैश लीग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। एलेन ने लगातार अर्धशतक लगाते हुए कुल 512 रन बनाए।
गेंदबाजी की अगर बात करें तो ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी मौजूद है। वहीं काइले जैमिसन को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में इश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर की जोड़ी को बरकरार रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गप्टिल, काइले जैमिसन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, इश सोढ़ी, टिम साउदी और फिन एलेन (स्टैंडबाई)।
ये भी पढ़ें: मनोज तिवारी ने विराट कोहली के अभी तक आईपीएल ना जीतने का कारण बताया