भारत दौरे के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, चैंपियन खिलाड़ियों की भरमार; ऑफ स्पिनर की हुई छुट्टी

India v New Zealand - ICC Women
India v New Zealand - ICC Women's T20 World Cup 2024 - Source: Getty

New Zealand Women announced squad for ODI series against India: यूएई में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को जश्न मनाने के लिए ज्यादा समय नहीं मिलेगा और उन्हें 24 अक्टूबर से भारत दौरे की शुरुआत करनी है। भारत में न्यूजीलैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके लिए सोमवार (21 अक्टूबर) को स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया गया। 15 सदस्यीय स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। स्क्वाड की कमान नियमित कप्तान सोफी डिवाइन ही संभालती नजर आएंगी।

टीम इंडिया से टक्कर लेगी न्यूजीलैंड

भारतीय टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड से तेज गेंदबाज रोजमैरी मेयर को आराम दिया है। मेयर के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए यह फैसला लिया गया है, क्योंकि उन्होंने चोट से उबरकर वापसी की है। हालांकि, ऑफ स्पिनर लेघ कास्पेरेक को नहीं चुना गया है और माना जा रहा है कि वह ड्रॉप हो गई हैं। बल्लेबाज लॉरेन डाउन की वापसी हुई है, जिन्होंने मां बनने के कारण कुछ समय का ब्रेक लिया था। नए चेहरे के रूप में विकेटकीपर पोली इंग्लिस की एंट्री हुई है। इंग्लिस को इसी साल न्यूजीलैंड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था और अब उनका चयन भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए हुआ है।

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड में सिर्फ दो ही बदलाव किए हैं और ज्यादातर खिलाड़ी भारत दौरे का हिस्सा हैं। सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स और ली ताहुहु की अनुभवी तिकड़ी भी वनडे सीरीज में अपना जलवा दिखाएगी। इसके अलावा अमेलिया केर और जेस केर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।

अहमदाबाद में खेले जाने वाले तीन वनडे विमेंस चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। न्यूजीलैंड की टीम अभी अंक तालिका में छठे स्थान पर है। भारत के खिलाफ सीरीज के बाद, उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलनी है। टॉप पांच टीमें और मेजबान भारत अगले साल होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगे।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड

सोफी डिवाइन (कप्तान), सजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, पॉली इंग्लिस (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications