New Zealand squad for ICC Women's T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब तक कई टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और मंगलवार (10 सितंबर) को न्यूजीलैंड का नाम भी इसमें शामिल हो गया। न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड में ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जो हाल के वर्षों में नियमित रूप से टी20 महिला टीम की सदस्य रही हैं। स्क्वाड की कमान सोफी डिवाइन के हाथों में होगी, जो टूर्नामेंट के बाद इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं करेंगी। डिवाइन और सूजी बेट्स लगातार नौवां टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज रोजमेरी मैयर और ऑफ स्पिनर लेह कास्पर्क को भी आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है। मैयर अपनी बैक इंजरी से ठीक होकर वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें यह चोट इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान लगी थी और फिर वह जून-जुलाई के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गई थीं। वह 2023-24 ड्रीम 11 सुपर स्मैश में सेंट्रल हिंड्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थीं। उन्होंने ईडन पार्क में ग्रैंड फाइनल में पांच रन देकर चार विकेट लिए थे लेकिन उनकी टीम खिताब जीतने से चूक गई थी। दूसरी तरफ, कास्पर्क की एक साल बाद इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टी20 टीम में वापसी हुई थी और अब वह अपना चौथा टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित हैं सोफी डिवाइन
सोफी डिवाइन यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी उत्साहित हैं और उन्होंने अभी तक हर संस्करण खेल पाने में सफल होने के लिए खुद को भाग्यशाली बताया। उन्होंने कहा,
"टी20 वर्ल्ड कप महिलाओं के खेल के विकास और विकास में महत्वपूर्ण रहा है और यह सोचना एक वास्तविक विशेषाधिकार है कि मैंने इसे शुरू होने के बाद से खेला है। मैं वास्तव में विश्व स्तरीय टीमों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के एक और अवसर की प्रतीक्षा कर रही हूं, जिसमें सभी टीमें ट्रॉफी जीतने को बेताब हैं।"
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के न्यूजीलैंड का स्क्वाड
सोफी डिवाइन (कप्तान), सजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रूक हॉलिडे, फ्रैन जोनास, लेह कास्पर्क, जेस केर, मेली केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोव, ली ताहुहु
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 24 सितंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। उसमें यही स्क्वाड खेलता नजर आएगा। इसके बाद, दोनों टीम यूएई रवाना हो जाएंगी। न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं। 4 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मैच से न्यूजीलैंड को अपने अभियान की शुरुआत करनी है। न्यूजीलैंड ने अभी तक एक बार भी टूर्नामेंट नहीं जीता है। उसने शुरुआती दो संस्करण में फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन निराशा ही हाथ लगी थी।