RCB की खिलाड़ी ने किया कप्तानी छोड़ने का ऐलान, इस टूर्नामेंट को बताया आखिरी

सोफी डिवाइन WPL में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं (Photo Credit: WPL)
सोफी डिवाइन WPL में बेंगलुरु फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं (Photo Credit: WPL)

Sophie Devine set to step down as T20I captain: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान सोफी डिवाइन ने एक बड़ा फैसला लिया है। डिवाइन ने ऐलान कर दिया है कि वह आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद, इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी नहीं करेंगी। हालांकि, वह वनडे में अभी भी टीम को लीड करती रहेंगी लेकिन टी20 इंटरनेशनल में अब बतौर खिलाड़ी खेलेंगी। डिवाइन लगभग पिछले चार साल से इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तान हैं लेकिन अब वह अपने वर्कलोड को कम करना चाहती हैं, जिसके मद्देनजर उन्होंने कप्तानी का भार कम करने का मन बना लिया है। ऐसे में 3 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वह आखिरी बार न्यूजीलैंड की टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करती नजर आएंगी।

सोफी डिवाइन ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी छोड़ने का किया ऐलान

34 वर्षीय बल्लेबाजी ऑलराउंडर को साल 2020 में एमी सैटरथवेट के जगह न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का टी20 कप्तान नियुक्त किया गया था। उनकी अगुवाई में कीवी टीम ने 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान 25 में जीत दर्ज की, जबकि 28 में हार का सामना करना पड़ा। उनके जीतने का प्रतिशत कम रहा, जबकि हार का ज्यादा रहा। डिवाइन चाहेंगी कि वह अपने आखिरी टी20 टूर्नामेंट में बतौर कप्तान न्यूजीलैंड को खिताबी जीत दिलाने में सफलता हासिल करें।

सोफी डिवाइन ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर कहा, "दोनों फॉर्मेट में व्हाइट फर्न्स की कप्तानी करने का सौभाग्य मिलने पर बहुत गर्व है, कप्तानी के साथ एक अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाती है। मैंने इसका आनंद लिया है लेकिन कई बार चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। टी20 कप्तानी छोड़ने से कुछ राहत मिलेगी और मैं अपनी ऊर्जा को अपनी भूमिका निभाने और भविष्य के लिए कप्तानों को तैयार करने में ध्यान केंद्रित कर सकूंगी। मैं अभी वनडे कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं हमेशा के लिए नहीं रहूंगी, इसलिए मुझे लगता है कि एक समय में एक फॉर्मेट की कप्तानी करने से दूसरे लीडर को तैयार होने का मौका मिलता है।

चोट से रिकवरी पर ध्यान

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड को 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी अगले महीने से खेलनी है। इस सीरीज का मुख्य उद्देश्य टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियों को पुख्ता करना होगा। हालांकि, सोफी डिवाइन अभी अपनी पैर की चोट से रिकवर कर रही हैं और उनका पूरा ध्यान फिट होकर वापसी करने पर होगा। यूएई में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका भी शामिल है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now