न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के दो महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, इसमें बांग्लादेश, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की टीमें और टी20 वर्ल्ड कप के बाद (नवम्बर-दिसम्बर में) होने वाले भारत दौरे के लिए भी टी20 टीम का ऐलान किया गया है। कुल 32 खिलाड़ियों वाली तीन टीमों का ऐलान एक साथ किया गया है। वर्कलोड कम करने के लिए ऐसा किया गया है।

सबसे पहले इस महीने के अंत में कीवी टीम बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज खेलने के लिए आएगी। इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम को (वनडे व टी20 के लिए) जाना है। दोनों सीरीज पूरी होने के बाद यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए जाना है। नवम्बर और दिसम्बर में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड की टीम 2021 में सिर्फ एक टेस्ट सीरीज खेलेगी जो भारतीय टीम के साथ होगी। इस दौरान टी20 सीरीज भी होगी जिसकी टीम का ऐलान अभी से कर दिया गया है। यानी अगले चार महीनों के लिए टीमों की घोषणा इतनी जल्दी की गई है।

बांग्लादेश दौरे पर अभ्यास मैच के साथ 29 अगस्त को न्यूजीलैंड का अभियान शुरू होगा। पाकिस्तान में टीम 17 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक सीमित ओवर के दोनों प्रारूप खेलेगी और बाद में यूएई में टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी। इस बीच आईपीएल से अनुबंधित खिलाड़ियों को यूएई में जाकर खेलने की छूट रहेगी।

न्यूजीलैंड की टीमें इस तरह हैं

बांग्लादेश टी20 और पाकिस्तान वनडे: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे), स्कॉट कुग्लेइन, कोल मैककोन्ची, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी20), ब्लेयर टिकर, विल यंग।

पाकिस्तान टी20: टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, एजाज पटेल, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।

टी20 वर्ल्ड कप और भारत टी20: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिछेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने (चोट के लिए कवर)।

Quick Links