न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बल्लेबाज विल यंग (Will Young) ने 2024 सीजन के लिए नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire Cricket Team) के साथ विभिन्न-प्रारूप करार किया है। 56 अंतरराष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले यंग सात काउंटी चैंपियनशिप मैच और पूरे वाइटलिटी ब्लास्ट अभियान के लिए उपलब्ध रहेंगे।
काउंटी टीम नॉटिंघमशायर के लिए यंग का जुड़ना सकारात्मक है क्योंकि पिछले सीजन में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था। यंग ने केवल तीन लाल गेंद मैचों के लिए टीम से अनुबंध किया था और 59.80 की औसत से 299 रन बनाए थे। यंग ने टीम में बेन डकेट की जगह भरी है, जो कि राष्ट्रीय टीम के साथ व्यस्त हैं।
टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज विल यंग ने 13 टेस्ट में 26.45 की औसत से 582 रन बनाए हैं। उन्होंने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में अपना तीसरा वनडे शतक जमाया। यंग को भारत में संपन्न वनडे वर्ल्ड कप 2023 में छह मौकों पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला था। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
नॉटिंघमशायर के हेड कोच पीटर मूर्स ने कहा, 'विल यंग हमारे बल्लेबाजी ग्रुप में मूल्यवान अनुभव जोड़ेंगे। वो बेन डकेट की जगह भरेंगे, जो कि अधिकांश सीजन इंग्लैंड टीम के साथ व्यस्त रहेंगे। उन्होंने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी शांत सोच हमारी चैंपियनशिप टीम में स्थायीपन जोड़ेगी और कप्तान हसीब हमीद को रणनीति बनाने में आसानी पहुंचाएगी।'
कोच ने आगे कहा, 'पहले हाफ में विल यंग की उपलब्धता विभिन्न प्रारूपों में हमारे लिए सहायक बनेगी। पिछले सीजन में वो स्क्वाड में शानदार तरीके से फिट हुए और वो आगे भी इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे। मैंने कोच के रूप में उनके साथ काम करके काफी आनंद उठाया।'
विल यंग ने काउंटी टीम से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा, 'पहली बार में मैंने टीम के साथ काफी आनंद उठाया। फिर नॉटिंघमशायर से अनुबंध मिलना और ट्रेंट ब्रिज के सदस्यों के सामने खेलने में आनंद आएगा। ट्रेंट ब्रिज में दर्शकों के बीच सीमित ओवर क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित हूं। यहां बल्लेबाजी करना शानदार हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि टीम को ब्लास्ट में एक कदम आगे लेकर जाऊं।'