NZ vs IND, पहला टेस्ट - न्यूजीलैंड ने 10 विकेट से जीता एकतरफा मुकाबला, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की पहली हार

न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत
न्यूजीलैंड की एकतरफा जीत

वेलिंग्टन में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे दिन ही न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से बुरी तरह हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पहली पारी में 183 रनों से पिछड़ने के बाद मैच के चौथे दिन भारतीय टीम की दूसरी पारी सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम ने बिना विकेट खोये 9 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम साउदी को मैच में 9 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में लगातार सात जीत के बाद यह भारतीय टीम की पहली हार है। हालाँकि भारत अभी भी 8 मैचों में 360 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम 6 मैचों में 120 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें - आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

तीसरे दिन के स्कोर 144/4 से आगे खेलते हुए भारत की दूसरी पारी लंच से पहले ही 81 ओवर में 191 रन बनाकर सिमट गई। दिन के शुरुआत में ही 148 के स्कोर पर कल के नाबाद बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (29) और हनुमा विहारी (15) पवेलियन लौट गए। अश्विन भी चार रन ही बना सके और 162 के स्कोर पर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 25 और इशांत शर्मा ने 12 रनों का योगदान दिया, लेकिन भारत ने अपने आखिरी तीन विकेट सिर्फ दो रनों के अंदर गँवा दिया और स्कोर 189/7 से 191/10 हो गया।

न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने एक विकेट लिया। जीत के लिए न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 रनों का लक्ष्य मिला और लंच से पहले टॉम लैथम (7*) और टॉम ब्लंडेल (2*) ने टीम को जीत दिला दी।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत - 165 एवं 191

न्यूजीलैंड - 348 एवं 9/0

Quick Links