न्यूजीलैंड (New Zealand) ने आयरलैंड (Ireland) को तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट पर 174 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाकर मैच जीत लिया।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड ने कप्तान बैलबर्नी का विकेट गंवाया। वह 10 रन बनाकर आउट हुए। पॉल स्टर्लिंग धाकड़ खेल रहे थे लेकिन वह भी 29 गेंद में 40 रन बनाकर चलते बने। लॉर्कन टकर भी काफी बेहतर खेल रहे थे लेकिन अच्छी शुरुआत को आगे तक लेकर जाने में सफल नहीं रहे और 19 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। हैरी टेक्टर ने 23 रन बनाए। इस समय लग रहा था कि आयरिश टीम कम स्कोर पर रुकेगी लेकिन निचले क्रम से मार्क अडायर ने 15 गेंद में नाबाद 37 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट पर 174 रन के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की टीम के लिए टिकनेर और इश सोढ़ी ने 2-2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने सबसे पहले एलेन फिन का विकेट गंवाया। वह 14 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद डेन क्लीवर भी 5 रन बनाकर चलते बने। मार्टिन गप्टिल अच्छा खेलते हुए 25 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने अर्धशतकीय भागीदारी कर टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। मिचेल 32 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गए। फिलिप्स अंत तक क्रीज पर बने रहे और न्यूजीलैंड को 19 ओवर में 4 विकेट पर 180 तक पहुंचाते हुए 6 विकेट से जीत दिलाई। फिलिप्स 44 गेंद में 56 रन बनाकर नाबाद रहे। नीशम ने भी 6 गेंद में नाबाद 23 रन बनाए। जोशुआ लिटल ने आयरलैंड के लिए 2 विकेट झटके।