न्यूजीलैंड ने पहले टी20 मैच में नीदरलैंड्स को 16 रनों से हराया

न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी में बेहतर काम किया
न्यूजीलैंड की टीम ने गेंदबाजी में बेहतर काम किया

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को पहले टी20 मुकाबले में 16 रनों से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में बढ़त बना ली। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नीदरलैंड्स की टीम 132 रन बनाकर आउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला गलत साबित हो गया। कीवी ओपनर फिन एलेन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद क्लीवर भी 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि मार्टिन गप्टिल क्रीज पर खड़े होकर रन बना रहे थे लेकिन डैरिल मिचेल 15 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद गप्टिल भी 36 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स नीशम ने 17 गेंद में 32 रनों की पारी खेली। इश सोढ़ी 19 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट पर 148 रन तक पहुँच गई। नीदरलैंड्स के लिए वैन बीक ने 2 और शरीज अहमद ने भी 2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत खराब रही ओपनर स्टीफन मायबर्ग 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद मैक्स ओ'डॉड, 2 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। कुछ देर बाद ही टॉम कूपर भी 2 रन बनाकार आउट हो गए। इस तरह स्कोर 3 विकेट पर 15 रन हो गया। स्कॉट एडवर्ड्स ने टिकने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा नहीं टिके और 20 रन बनाकर आउट हो गए। एक छोर से लगातार विकेट गिरते चले गए लेकिन दूसरे छोर पर बैस डी लीड ने रन बनाए। वह अर्धशतक जड़ने में सफल रहे 53 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह तीन गेंद शेष रहते नीदरलैंड्स की टीम 132 रन बनाकर आउट हो गए। कीवी टीम के लिए ब्लेयर टिकनेर ने 4 और बेन सीयर्स ने 3 विकेट झटके।

Quick Links