मिचेल सैंटनर की तूफानी पारी, न्यूजीलैंड ने नीदरलैंड्स को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज 2-0 से जीती

न्यूजीलैंड की टीम ने तेजी से बल्लेबाजी कर मैच खत्म कर दिया
न्यूजीलैंड की टीम ने तेजी से बल्लेबाजी कर मैच खत्म कर दिया

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को दूसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में 2 विकेट 149 रन बनाकर मैच जीत लिया।

नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर मैक्स ओडॉव्ड महज 6 रन बनाकर चलते बने। उनकी बाद विक्रमजीत सिंह भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। मायबर्ग अच्छा खेलते हुए 24 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। मुश्किल स्थिति में टीम को बैस डी लीड ने संभाला। उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए। टॉम कूपर और एडवर्ड्स ने 26-26 रनों की पारियां खेली। इस तरह नीदरलैंड्स ने 4 विकेट पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड के लिए ब्रैसवेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए कीवी टीम की भी खराब शुरुआत रही। मार्टिन गप्टिल 2 और फिन एलेन 13 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से मिचेल सैंटनर और डैरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत दिलाकर ले गए। सैंटनर ने 42 गेंद में नाबाद 77 रन बनाए। मिचेल ने 27 गेंद में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस तरह कीवी टीम ने 14 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज के दोनों मैच अपने नाम करते हुए नीदरलैंड्स को क्लीन स्वीप कर दिया।

Quick Links