न्यूजीलैंड (New Zealand) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को दूसरे टी20 मुकाबले में 102 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 5 विकेट पर 254 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना पाई।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन ओपनर बल्लेबाज फिन एलेन 6 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। दूसरे ओपनर डैन क्लीवर भी 28 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि चैपमैन ने एक छोर से तेज बैटिंग की और फिफ्टी जड़ने में सफल रहे। उनके साथ डैरिल मिचेल थे, उन्होंने 31 रन बनाए। ब्रेसवेल ने धुआंधार खेल से रन गति कम नहीं होने दी। चैपमैन 44 गेंद में 83 रन बनाकर आउट हुए। ब्रेसवेल ने 25 गेंद में नाबाद 61 रन बनाए। जेम्स नीशम ने भी अच्छी बैटिंग की और अंत में 12 गेंद में 28 रनों की पारी खेली। इस तरह न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 254 रनों का स्कोर हासिल किया। स्कॉटलैंड के लिए गेविन मैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए स्कॉटलैंड की खराब शुरुआत रही। ओपनर माइकल जोन्स बिना खाता खोले आउट हो गए। यहाँ से एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए। हालांकि किस ग्रीव्स ने रन बनाने का प्रयास किया लेकिन बड़े लक्ष्य के सामने उनके 37 रन काम नहीं आए। इस तरह स्कॉटिश टीम 9 विकेट पर 152 का स्कोर ही हासिल कर पाई। न्यूजीलैंड के लिए माइकल रिपोन और नीशम ने 2-2 विकेट झटके। चैपमैन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।