न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का तूफानी शतक, पहले टी20 में स्कॉटलैंड को बुरी तरह हराया

फिन एलेन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली
फिन एलेन ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम को 68 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 5 विकेट पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम 8 विकेट पर 157 रन ही बना पाई और मैच हार गई। न्यूजीलैंड के लिए शतक जड़ने वाले फिन एलेन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। कीवी टीम के लिए गप्टिल और एलेन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़े। गप्टिल 40 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन एलेन क्रीज पर बने रहे। ग्लेन फिलिप्स और डैरिल मिचेल ने 23-23 रन बनाए। नीशम ने 9 गेंद पर ही 30 रनों की धुआंधार पारी खेली। फिन एलेन ने 56 गेंद पर 101 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 225 रन तक पहुंचा।

जवाब में खेलते हुए स्कॉटलैंड को जॉर्ज मुनसे और कैलम मैकलियोड ने बेहतरीन शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की भागीदारी की। इस बीच मुनसे 28 रन बनाकर आउट हो गए। ओली हैरिस और बेरिंगटन क्रमशः 7 और 2 रन बनाकर चलते बने। इस तरह विकेट पतन शुरू हो गया। मैकलियोड ने 33 और क्रिस ग्रीव्स ने 31 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे। पूरे ओवर खेलने के बाद भी स्कॉटलैंड की टीम 8 विकेट पर 157 रनों तक ही पहुँच पाई। न्यूजीलैंड के लिए इश सोढ़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। मिचेल सैंटनर ने भी 2 विकेट झटके।

Quick Links