टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) बड़ा फैसला ले सकती है। खबरों के मुताबिक कीवी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड को अपना कोच नियुक्त कर सकती है।
न्यूजीलैंड टीम की अगर बात करें तो उन्होंने हर एक आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम आईसीसी टूर्नामेंट्स में नॉकआउट तक जरुर पहुंचती है लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाती है। टीम इस बार हर-हाल में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीतना चाहती है और इसी वजह से इस बार स्टीफन फ्लेमिंग और शेन बॉन्ड की नियुक्ति की जा सकती है।
न्यूजीलैंड के वर्तमान हेड कोच गैरी स्टीड को दो साल का एक्सटेंशन दिया गया था और वो सपोर्ट स्टाफ के तौर पर अपना काम करते रहेंगे। हालांकि न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक कीवी टीम शॉर्ट फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट कोचों को भी नियुक्त करना चाहती है।
स्टीफन फ्लेमिंग कई सालों से CSK की कोचिंग कर रहे हैं
स्टीफन फ्लेमिंग की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कई साल से चेन्नई सुपर किंग्स के कोच हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका टी20 लीग और मेजर लीग क्रिकेट में भी वो सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के कोच हैं। ऐसे में उनके पास टी20 की कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव हो गया है और कीवी टीम इसका फायदा उठाना चाहती है।
जबकि शेन बॉन्ड की अगर बात करें तो उनके पास भी कोचिंग का काफी ज्यादा अनुभव है। उन्होंने कई सीजन तक मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच का जिम्मा संभाला और अब राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच हैं। वो इसके अलावा एमआई एमिरॉट्स, पार्ल रॉयल्स और सिडनी थंडर की भी कोचिंग कर चुके हैं। शेन बॉन्ड इससे पहले भी न्यूजीलैंड के कोच रह चुके हैं। साल 2012 से लेकर 2015 तक वो टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे।