न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शनिवार को पाकिस्तान से चार्टर्ड प्लेन के जरिए होगी रवाना - पीसीबी

न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थी
न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई थी

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) शनिवार को चार्टर्ड प्लेन के जरिए पाकिस्तान से रवाना होगी। सिक्योरिटी अलर्ट का हवाला देकर न्यूजीलैंड ने अचानक से पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया और अब वहां से वो वापस लौटने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने बताया कि न्यूजीलैंड की टीम को ले जाने के लिए एक चार्टेड फ्लाइट शनिवार को आ रही है। जो आज हुआ वो काफी दुखद है।

एक भी मैच खेले बिना सिक्योरिटी अलर्ट की बात कहते हुए न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा किया रद्द

न्यूजीलैंड ने 18 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा किया था लेकिन बिना एक भी मैच खेले उन्होंने वो दौरा अचानक रद्द कर दिया। पहला वनडे शुरू होने के कुछ ही देर पहले सुरक्षा कारणों से सीरीज रद्द कर दी गई।

शुक्रवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मैच रावलपिंडी में खेला जाना था लेकिन टॉस में लगातार देरी के बाद सीरीज रद्द होने की खबर सामने आई। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि टीम की सुरक्षा को खतरा होने का अलर्ट हमें मिला था इसलिए हमने टीम को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि हमने कीवी टीम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे और प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कीवी प्रधानमंत्री से इस बारे में बात की थी। पीसीबी का कहना है कि न्यूजीलैंड बोर्ड ने सीरीज से हटने का निर्णय एकतरफा लिया है। न्यूजीलैंड के इस फैसले से पाकिस्तान में काफी गुस्सा है।

इस सीरीज के रद्द होने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन रमीज़ राजा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा न्यूज़ीलैंड टीम के प्रति दिखाया है। रमीज राजा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पाकिस्तानी प्रशंसकों और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है।

Quick Links