पाकिस्तान में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटने की सम्भावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उनके केन्द्रीय अनुबंध वाले कोई खिलाड़ी वर्ल्ड इलेवन की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने यह सुनिश्चित किया कि ल्युक रोंकी, ब्रेंडन मैकलम जैसे खिलाड़ियों के भाग लेने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि वे संन्यास ले चुके हैं।
खबरों के मुताबिक़ न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को इस सीरीज में खेलने के लिए 1 लाख डॉलर से भी अधिक रूपये देने की पेशकश की गई। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के विरुद्ध तीन टी20 मैचों की सीरीज होनी है। वाईट ने बताया कि केन विलियम्सन, ट्रेंट बोल्ट और मार्टिन गप्टिल जैसे 21 केन्द्रीय अनुबंधित खिलाड़ी अपने अन्तर्राष्ट्रीय दौरों के मध्येनजर पाक में होने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी के अनुसार "अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अनुबंधित खिलाड़ी पाकिस्तान में खेलने के लिए अनुपलब्ध होंगे इसके अलावा इस वक्त मैं कुछ अधिक नहीं कह सकता।" अनुबंध नहीं होने वाले खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की तरफ से सुरक्षा सलाह चल रही है और मैं जानता हूं कि खिलाड़ियों की तरफ से व्यक्तिगत तौर पर भी सुरक्षा राय ली जाएगी। वे सलाह से निर्देशित होंगे और जोखिम भी उन्हें उठाना होगा।"
गौरतलब है कि श्रीलंका की टीम बस पर 2009 में आतंकी हमला होने के बाद पाकिस्तान में पिछले 8 से 9 वर्ष के समय में कोई अन्तर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने पुनः अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अपने देश में स्थापित करने के लिए घरेलू टी20 लीग का फाइनल मैच लाहौर में आयोजित कराया और जिम्बाब्वे की टीम को भी खेलने बुलाया। आईसीसी को उन्होंने वर्ल्ड इलेवन के साथ टी20 सीरीज आयोजित करने के लिए मनाया लेकिन बाकी क्रिकेट बोर्डों से भी उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) लेना होगा।