New Zealand fast-bowler Doug Bracewell Ban : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रैसवेल पर एक महीने का बैकडेटेड बैन लगाया गया है। उन्हें कोकीन का सेवल करते हुए पाया गया है और इसी वजह से एक महीने का बैन उनके ऊपर लगा दिया गया है। 34 वर्षीय गेंदबाज को इस साल जनवरी में सेंट्रल स्टैग्स और वेलिंग्टन के बीच टी20 मैच के बाद प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करके हुए पकड़ा गया था। उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था। ब्रैसवेल ने उस मैच में 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में भी महज 11 गेंद पर 30 रन बना दिए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
हालांकि बाद में यह पाया गया कि उन्होंने टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही इस प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था। इसी वजह से उनके ऊपर ज्यादा बड़ा बैन नहीं लगाया गया। इसके अलावा ब्रैसवेल इस प्रतिबंधित पदार्थ को रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्रोग्राम में भी हिस्सा ले चुके हैं।
डग ब्रैसवेल का बैन पहले ही पूरा हो चुका है
डग ब्रैसवेल के एक महीने का बैन अप्रैल 2024 में बैकडेटेड था और इसी वजह से उनकी सजा पहले ही पूरी हो चुकी है। ऐसे में वो आगे अब खेल सकते हैं। डब ब्रैसवेल के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिए 28 टेस्ट, 21 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट मैचों में ब्रैसवेल ने 74 विकेट चटकाए। वनडे में 26 विकेट लिए और टी20 इंटरनेशनल में 20 विकेट लिए। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2023 में खेला था।
डग ब्रैसवेल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम का रह चुके हैं हिस्सा
आपको बता दें कि डब ब्रैसवेल आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वो आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें अपने करियर में मात्र एक ही मैच खेलने का मौका मिला है। उन्होंने आईपीएल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आरसीबी के खिलाफ खेला था। उन्होंने उस मैच में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद से वो आईपीएल में नजर नहीं आए।