दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

न्यूजीलैंड क्रिकेट की टेस्ट टीम (Photo Credit_X/@ICC)
न्यूजीलैंड क्रिकेट की टेस्ट टीम (Photo Credit_X/@ICC)

Tim Southee announced his retirement from test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर को थामने का फैसला किया है। कीवी टीम के लिए पिछले लंबे वक्त से स्ट्राइक गेंदबाज रहे टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की अगली घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट को बाय-बाय कह देंगे।

Ad

न्यूजीलैंड अपनी धरती पर 28 नवंबर से 18 नवंबर तक इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के बाद वो अपने टेस्ट करियर को थाम लेंगे। हालांकि अगर न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचती है, तो टिम साउदी जून में होने वाले इस फाइनल मैच को खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Ad

टिम साउदी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए पिछले करीब 17 साल से जबरदस्त योगदान दे रहे टिम साउदी ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि,

“न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना बचपन से ही मेरा सपना रहा है। 18 साल (17 साल का करियर) तक ब्लैककैप्स के लिए खेलना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं इस खेल से विदा लूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। टेस्ट क्रिकेट मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए उसी टीम के खिलाफ इतनी बड़ी सीरीज खेलकर अपने टेस्ट करियर का अंत करना, जिसके खिलाफ इतने साल पहले मेरा करियर शुरू हुआ था।"

ऐसा रहा है टिम साउदी का टेस्ट करियर

न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे टिम साउदी ने साल 2008 में टेस्ट में डेब्यू किया। इसके बाद से वो न्यूजीलैंड के लिए पिछले करीब 16 साल से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक कीवी टीम के लिए 104 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 29.88 की एवरेज से 384 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा कई मौको पर उन्होंने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाया और टेस्ट की 150 पारियों में 2185 रन भी बनाए। जिसमें 77* उनका बेस्ट स्कोर रहा। साउदी की बल्लेबाजी में सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने टेस्ट में 93 छक्के भी लगाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications