आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 6 जून को इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 87 रनों से हराकर न्यूज़ीलैंड की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर दी है। मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते आईसीसी ने टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी क्रॉफ्ट ने माना कि न्यूज़ीलैंड टीम को दिए गए समय में अपने पचास ओवर करने थे, जिसमें कीवी टीम दो ओवर पीछे रह गई। केन विलियमसन की अगुआई वाली कीवी टीम ने निर्धारित समय पर अपने ओवर पुरे नहीं किये, जिसके चलते उन पर आईसीसी ने मैच फीस का जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने कीवी कप्तान विलियमसन को उनके मैच की 40 फीसदी और सभी खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने टीम को चेतावनी देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है, ‘अगर न्यूज़ीलैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में दोबारा ओवर रेट के मामले में देरी करती है, तो उनके कप्तान केन विलियमसन को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जायेगा।’ न्यूज़ीलैंड ने अपना दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के हाथों 87 रनों से गवां दिया। कीवी टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से रद्द होने के बाद दूसरे मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड के दो मैचों में 1 अंक है। इस टीम का अगला मुकाबला 9 जून को बांग्लादेश से है। अगर कीवी टीम बांग्लादेश से जीत जाती है और दूसरी तरफ इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हार जाती है, तो न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, अन्यथा वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।