New Zealand batter Announced Retirement : न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाज जॉर्ज वर्कर ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जॉर्ज वर्कर अब एक इन्वेस्टमेंट सर्विस फर्म के साथ काम करेंगे और इसी वजह से उन्होंने क्रिकेट से रिटायर होने का फैसला लिया है। वर्कर का इंटरनेशनल करियर कुछ खास नहीं रहा था लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट उन्होंने काफी समय तक खेला।
जॉर्ज वर्कर ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल मिलाकर 10 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उन्होंने इस दौरान 271 और 90 रन बनाए थे। उन्होंने अपना डेब्यू जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका टूर पर 2015 में किया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला वनडे मुकाबला खेला था। इसी टूर पर जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने हरारे में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही मैच में 38 गेंद पर 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे। उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ बेहतरीन पारियां खेली थीं।
अब एक बयान जारी करके जॉर्ज वर्कर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा,
17 साल तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खेल से अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं। इस फैसले से अब मेरे जीवन के एक बेहतरीन अध्याय का अंत हो गया है और अब एक नए एडवेंचर की शुरुआत होगी। अपने करियर के दौरान मैंने कई सारे दोस्त बनाए, जिनके साथ जीवन भर की यादें जुड़ी हुई हैं। मैं इन्हें हमेशा याद रखुंगा।
जॉर्ज वर्कर ने इंडिया ए के खिलाफ 2020 में खेली थी शतकीय पारी
जॉर्ज वर्कर की अगर बात करें तो मार्च 2022 में उन्हें न्यूजीलैंड की वनडे टीम में दोबारा मौका मिला था। मार्क चैपमैन कोविड की वजह से टीम से बाहर हो गए थे और उनके रिप्लेसमेंट के तौर जॉर्ज वर्कर को बुलाया गया था। हालांकि उस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। जॉर्ज वर्कर ने 2020 में न्यूजीलैंड ए की तरफ से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ शतक लगाया था। उन्होंने 135 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।