रायपुर में भारत के खिलाफ खेले गए तीन मैचों के वनडे सीरीज (IND vs NZ) के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का भारी नुकसान हुआ है और टीम ने वनडे रैंकिंग में टॉप स्थान गंवा दिया है। न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में 8 विकेट से करारी हार मिली और सीरीज भी गंवानी पड़ी। इस सीरीज से पहले कीवी टीम पहले स्थान पर थी लेकिन शुरूआती दो मुकाबले हारकर टीम अब दूसरे स्थान पर आ गई है और पहले स्थान पर इंग्लैंड की टीम पहुँच गई है।
इस मैच से पहले न्यूजीलैंड 115 रेटिंग अंकों के साथ टॉप पर था। इंग्लैंड 113 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ तीसरे और भारत 111 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर था।
रायपुर वनडे में हार के बाद, इंग्लैंड 113 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गया, वहीं इतने ही अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे और भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है। 112 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे और 106 अंकों के साथ पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है।
भारत के पास नंबर 1 बनने का मौका
न्यूजीलैंड के नंबर 2 पर खिसकने से भारत के पास वनडे में नंबर 1 टीम बनने का सुनहरा मौका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करते ही पहले स्थान पर पहुँच जाएगी।
भारतीय टीम टी20 में पहले स्थान पर है। वहीं, वनडे में तीसरे और टेस्ट में दूसरे स्थान पर है। टीम के पास कीवी टीम के खिलाफ आखिरी मुकाबले में वनडे की नंबर 1 टीम बनने का मौका है। इसके अलावा अगले महीने शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के पास पहला स्थान पर हासिल करने का मौका होगा। अगर टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो एक ही समय में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने की खास उपलब्धि अपने नाम कर लेगी।