न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर विल सोमरविल (Will Somerville) ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। वह घरेलू सत्र के अंत में संन्यास ले लेंगे। सोमरविल अगले महीने की शुरुआत में नेल्सन में सेंट्रल स्टैग के खिलाफ अपना अंतिम फर्स्ट क्लास मैच खेलेंगे।
विल सोमरविल ने न्यूजीलैंड के लिए 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ अबुधाबी में टेस्ट फॉर्मेट से डेब्यू किया था। उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 123 रनों के अंतर से जीत हासिल की थी और इस जीत में सोमरविल का भी योगदान रहा था। ऑफ स्पिनर ने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे। सोमरविल को न्यूजीलैंड की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने अपने करियर में छह टेस्ट मुकाबलों में 15 विकेट लिए और 115 रन भी बनाये। सोमविल ने आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 के दौरे में खेला था।
वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सोमरविल के नाम 51 मुकाबलों में 156 विकेट दर्ज हैं। उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 136 रन देकर आठ विकेट लेना है। इसके अलावा उनके बल्ले से 1012 रन भी आये, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।
38 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,
मैंने 30 साल की उम्र में पेशेवर क्रिकेटर बनने के बाद जितना सोचा था, उससे कहीं अधिक हासिल किया है। मैंने पेशेवर रूप से नौ सीज़न खेले हैं और इसके हर मिनट से प्यार करता हूं।
ऑकलैंड के कोच ने की विल सोमरविल की तारीफ
ऑकलैंड के कोच डग वॉटसन ने कहा,
विल शानदार इंसान हैं और निश्चित तौर पर ड्रेसिंग रूम के 'पिता' हैं। उनके शांत स्वभाव और विनम्रता के साथ-साथ उनकी कुशल गेंदबाजी की लड़कों को काफी कमी खलेगी।