PM Luxon Statement on NZ Defeat vs India in CT 2025: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन इन दिनों भारत आए हुए हैं। वह अपने पांच दिवसीय दौरे के लिए रविवार को भारत पहुंचे थे। इस दौरे पर वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर चुके हैं और इस दौरान दोनों के बीच आर्थिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद लक्सन मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के हाथों न्यूजीलैंड को मिली हार का भी जिक्र किया। इस दौरान उन्होंने मीटिंग के दौरान उस हार का जिक्र नहीं करने लिए पीएम मोदी का शुक्रिया भी अदा किया।
पीएम लक्सन ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल का किया जिक्र
संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में लक्सन ने कहा, 'मैं वास्तव में उनकी (पीएम मोदी) सराहना करता हूं कि उन्होंने दुबई में खेले गए हालिया मैच में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार का जिक्र नहीं किया और मैंने भी हाल ही में भारत दौरे पर हमारी टीम को मिली टेस्ट सीरीज जीत का मुद्दा नहीं उठाया। तो, चलिए इसे ऐसे ही रहने देते हैं।' लक्सन के इतना बोलने के बाद मोदी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए।
इसी के साथ लक्सन ने भारतीय टीम की तारीफ भी की और कहा, 'पीएम मोदी के कार्यकाल में मेन इन ब्लू क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली टीम रही है। उन्होंने हाल ही में दुबई में कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल की। इससे उन्होंने न्यूजीलैंड के काफी फैंस का दिल तोड़ दिया था, जिसमें मैं भी शामिल था। हालांकि, इसके बावजूद मैं बड़ा दिल दिखाते हुए भारतीय टीम को बधाई देना चाहूंगा।'
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से हुई थी, जिसमें कीवियों को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
इसी के साथ टीम इंडिया ने 2013 के बाद तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता। पिछले एक साल से भी कम समय में भारतीय टीम आईसीसी का दूसरा इवेंट जीतने में सफल रही। इसका क्रेडिट रोहित की कप्तानी को जाता है।