IND vs NZ : भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की खास तैयारी, इस गेंदबाज का सताया डर; बचने के लिए किया ये काम

Neeraj
India v New Zealand - ICC Men
India v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023 - Source: Getty

Kiwi Batters practice against left arm wrist spinner: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग स्टेज मैच से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर्स का डर सताना शुरू कर चुका है। खासतौर से भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव से उन्हें अधिक खतरा महसूस हो रहा है। यही कारण है कि शनिवार को अभ्यास सत्र में कीवी बल्लेबाजों ने इससे निपटने के लिए कुछ अलग किया। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाजों टॉम लाथम और माइकल ब्रेसवेल ने लोकल बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज को नेट पर बुलाया और उनेके खिलाफ जमकर अभ्यास किया। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों खुद को कुलदीप का सामना करने के लिए तैयार कर रहे थे।

Ad
Ad

जिन दो स्पिनर्स को कीवी बल्लेबाजों ने अपने नेट पर बुलाया था उनकी उम्र अभी बहुत कम है। ये दोनों ही खिलाड़ी अभी 15 साल के हैं। ईशान राजेश नाम का खिलाड़ी अंडर 16 में खेलता है तो वहीं नीलांश केशवानी यूएई की नेशनल टीम के संभावितों में शामिल हैं। भारतीय टीम बीच के ओवरों में विकेट निकालने के लिए कुलदीप यादव के पास जाती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी रणनीति कुछ अलग नहीं होगी। यही कारण है कि मध्यक्रम में खेलने वाले कीवी बल्लेबाज कुलदीप का सामना करने के लिए खुद को हर तरह से तैयार करने की कोशिश में लगे हैं।

ग्रुप टॉप करने पर हैं दोनों टीमों की निगाहें

सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुके होने की वजह से ये दोनों टीमें अब ग्रुप टॉप करने के लिए भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों की कोशिश होगी कि सेमीफाइनल से पहले अपनी जीत की लय को बनाए रखा जा सके। जो भी ये मैच जीतेगा वह ग्रुप ए में टॉप पर रहेगा और उसका सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ग्रुप ए में टॉप पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका से दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेगी।

न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उन्होंने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था। इस सीरीज में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। अब न्यूजीलैंड की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी खिताब के करीब पहुंचने पर हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications