न्यूजीलैंड के ओपनर ने किया संन्यास का ऐलान, अगले हफ्ते खेलेंगे करियर का अंतिम मुकाबला 

New Zealand v South Africa - 1st Test: Day 1
New Zealand v South Africa - 1st Test: Day 1

न्यूजीलैंड के टेस्ट ओपनर हामिश रदरफोर्ड (Hamish Rutherford) ने अपने पेशवर करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है और वह अगले हफ्ते सुपर स्मैश टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम ओटागो के लिए नॉर्दर्न डिस्ट्रीक्स के खिलाफ आखिरी बार मैदान पर नजर आएंगे। इस तरह बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने 16 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगाएगा।

हामिश रदरफोर्ड में साल 2008 में अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने 130 मुकाबले खेले और 7863 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 40 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली। 130 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में न्यूजीलैंड के लिए खेले गए 16 टेस्ट भी शामिल हैं। न्यूजीलैंड के लिए लाल गेंद के फॉर्मेट में रदरफोर्ड ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही 171 रनों की पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उनका करियर ज्यादा आगे नहीं जा पाया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और T20I मुकाबले भी खेले हैं। उनके नाम 4 वनडे में 15 और 8 T20I में 151 रन दर्ज हैं। हालाँकि, उन्होंने अपने लिस्ट ए करियर में 4326 और T20 में 4279 रन बनाये हैं।

हामिश रदरफोर्ड ने संन्यास की घोषणा करते हुए, अपने बयान में कहा:

ओटागो के लिए खेलना और इस प्रतिष्ठित प्रांत का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है, जबकि न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा से सपना था, मैं उन अवसरों के लिए आभारी हूं जो क्रिकेट ने मुझे और मेरे परिवार को दिए हैं। मैंने इसके हर मिनट को प्यार किया है। मैं परिवार और दोस्तों, साथी खिलाड़ियों, कोचों और प्रांत के समर्थकों से मिले सभी तरह के समर्थन की सराहना करता हूं।

आपको बता दें कि रदरफोर्ड अपने करियर का समापन ओटागो के लिए सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने के रिकॉर्ड के साथ करेंगे, जो उन्होंने इसी महीने अपने नाम किया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड नील ब्रूम के नाम था। अगर ओवरआल बात करें, तो वह ब्रूम (348) और डेरेक डी बॉर्डर (292) के बाद ओटागो के लिए सभी प्रारूपों में तीसरे सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी के रूप में विदाई लेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now