पाकिस्तान में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का खुमार छाया हुआ है। इस लीग में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेल जा रहे हैं। इन मुकाबलों के बीच में 2020 सीजन की विजेता फ्रेंचाइजी कराची किंग्स (Karachi Kings) के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट (Tim Seifert) कराची किंग्स के साथ जुड़ गए हैं। वह अब इस सीजन में कराची के बचे सभी मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे और मंगलवार को स्क्वाड के साथ जुड़ गए हैं।
टिम साइफर्ट के पास टी20 फॉर्मेट का लंबा अनुभव है। अपने करियर में वह 197 मुकाबले खेले चुके हैं। इस दौरान टी20 फॉर्मेट में उनके बल्ले से 4162 रन निकले। साइफर्ट एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में पूरी दुनिया में मशहूर हैं। ऐसे में वह आने वाले दिनों में अपने बल्ले से पाकिस्तान सुपर लीग में बड़ा धमाका करना चाहेंगे।
पीएसएल में कराची किंग्स का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल 4 अंकों के साथ कराची किंग्स चौथे स्थान पर काबिज है। कराची किंग्स को इस सीजन अभी तक अपनी एकमात्र हार मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ मिली थी, जिसमें टीम ने 55 रनों से मुकाबला गंवाया था।
अब टीम को बुधवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले के लिए कराची की टीम जमकर तैयारियां कर रही है। टिम साइफर्ट इस मुकाबले में कराची के लिए एक्शन में नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले के बाद कराची को 29 फरवरी को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ, 3 मार्च को मुल्तान सुल्तांस के साथ, 6 मार्च को क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ, 7 मार्च को कराची किंग्स के साथ, 9 मार्च को लाहौर कलंदर्स के साथ और 11 मार्च को पेशावर जाल्मी के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला खेलना है।
इन सभी मुकाबलों में टिम साइफर्ट कराची किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। साइफर्ट का बल्ला अगर चला तो कराची किंग्स के लिए आने वाले मुकाबलों में जीत आसान हो सकती है।