भारत दौरे (IND vs NZ) पर खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने टी20 स्क्वाड की घोषणा कर दी है। स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है और टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर संभालेंगे। टीम में बाएं हाथ के अनकैप्ड तेज गेंदबाज बेन लिस्टर को भी जगह मिली है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज में भी केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे अनुभवी कीवी खिलाड़ी नहीं नजर आएंगे। ये दोनों पाकिस्तान दौरे के बाद सीधा स्वदेश लौटेंगे।
स्क्वाड में आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के नौ सदस्य हैं जिसका आयोजन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुआ। हालांकि, एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी लिस्टर और हेनरी शिपले हैं। शिपले ने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू किया था।
ब्लैककैप्स के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने बेन लिस्टर के चयन को लेकर कहा,
बेन [लिस्टर] ने लाल और सफेद गेंद के क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत में ऑकलैंड के लिए एक रोमांचक प्रभाव डाला है। 2017 के अंत में अपने डेब्यू के बाद से, वह टी20 और लिस्ट ए क्रिकेट में एसेस के सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में गेंद को काफी स्विंग करने की उनकी क्षमता विशेष रूप से रोमांचक है। हम सभी ने बेन के लिए महसूस किया जब उनका दौरा पिछले साल की तरह समाप्त हुआ था, और यह उनकी कार्यशैली का प्रमाण है कि वह इस सत्र में इतनी मजबूती से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे हैं।
काइल जेमिसन, बेन सियर्स, मैट हेनरी और एडम मिल्ने चोटों के कारण चयन के लिए अनुपलब्ध थे। वहीं, वनडे की तरह टी20 सीरीज में कोचिंग की जिम्मेदारी ल्यूक रोंची संभालेंगे।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।
न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत 18 जनवरी से वनडे सीरीज के साथ होगी। वहीं, टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 1 फ़रवरी को खेला जायेगा।