टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज को मिली जगह

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 3
न्यूजीलैंड की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह मिली है

आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने वाली टीम ही बरकरार रखी गई है, केवल फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल के रूप में दो नए चेहरों को जोड़ा गया है।

Ad

न्यूजीलैंड की टीम 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फाइनल तक पहुंची थी, जहां पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। टीम चाहेगी कि इस बार वो गलती ना दोहराएं और टाइटल अपने नाम करें। केन विलियमसन की अगुवाई में कई दिग्गज खिलाड़ियों को कीवी टीम में जगह दी गई है।

हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने वाले जिमी नीशम और ट्रेंट बोल्ट को भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। वहीं टिम साउदी और इश सोढ़ी को भी शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज काइले जैमिसन इंजरी की वजह से टीम में शामिल नहीं किए जा सके।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,

वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान करना हमेशा ही काफी स्पेशल होता है और मैं उन सभी 15 खिलाड़ियों को मुबारकबाद देता हूं जो आज सेलेक्ट किए गए हैं। फिन एलेन और माइकल ब्रेसवेल के लिए ये काफी एक्साइटिंग लम्हा है जो अपना पहला आईसीसी इवेंट खेलेंगे। वहीं मार्टिन गप्टिल 7वें टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे जो अपने आप एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। पिछले साल टूर्नामेंट में हमने काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन आखिर में टाइटल नहीं जीत पाए थे। इसलिए इतनी जल्दी इस टूर्नामेंट में दोबारा हिस्सा लेना काफी शानदार है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications