मुख्य खिलाड़ियों की चोट के चलते भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम में नए तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखा जा सकेगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कीवी टीम का ऐलान हुआ। स्कॉट कुग्लेन, हामिश बेनेट और अनकैप्ड काइल जेमिसन को टीम में शामिल किया गया है। ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लोकी फर्ग्युसन चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
इस तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखा जाए तो ज्यादा अनुभव नहीं है। कुग्लेन ने सिर्फ दो वनडे खेले हैं। बेनेट ने सोलह मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल के साथ हेनरी निकोल्स ओपनर के तौर पर खेलते हुए नजर आएँगे। मध्यक्रम में टॉम लैथम की वापसी से मजबूती देखा जा सकती है। हालांकि ऑल राउंडर ज्यादा होने से कीवी टीम की बल्लेबाजी में संतुलन बना रहता है। मिचेल सैंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और जेम्स नीशम इस टीम में चार चाँद लगाते हैं।
यह भी पढ़ें:तीसरे टी20 में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रियाएं
कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर का अनुभव इस टीम के लिए एक बूस्ट के रूप में काम करता है। दोनों के रहने से टीम के अन्य बल्लेबाजों पर दबाव कम रहता है। तीन वनडे मैचों की सीरीज में इनकी भूमिका खासी रहेगी। हालांकि टी20 सीरीज में टीम पहले ही तीन मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है। फ़िलहाल दो टी20 बचे हैं लेकिन भारत को हराना कीवी टीम के लिए आसान नहीं होगा।
भारतीय टीम जिस हिसाब से इस वक्त खेल रही है, उसे देखते हुए वनडे सीरीज में कीवी टीम को अलग ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरना होगा। टीम इंडिया को हराने के लिए हर क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी।
न्यूजीलैंड वनडे टीम
केन विलियमसन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, स्कॉट कुग्लिन, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।