31 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड टीम में कोरी एंडरसन और विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को शामिल किया गया है।
कोरी एंडरसन ने अपनी आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था औऱ आखिरी बार वो न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेले थे।
एंडरसन और फिलिप्स इस समय न्यूजीलैंड ए टीम का हिस्सा हैं और वो टीम के साथ जुड़ने से पहले पाकिस्तान ए के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेल सकते हैं। पाकिस्तान ए के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में फिलिप्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए और सीपीएल में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
इसके अलावा न्यूजीलैंड टीम को मार्टिन गप्टिल की कमी भी खलने वाली है, जोकि चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे और साथ ही में ट्रेंट बोल्ट भी टीम का हिस्सा नहीं है।
केन विलियमसन टीम की कप्तानी करेंगे, तो साथ ही में टीम में रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने और टिम साउदी के रूप में कई अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। हालांकि मार्क चैपमैन, सेथ रैंस, टिम सेफर्ट और लोकी फर्ग्यूसन जैसे युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होने वाले हैं।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज की शुरूआत 31 अक्टूबर को होगी और सीरीज का पहला मुकाबला अबू धाबी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 2 और 4 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम इस प्रकार है:
केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, रॉस टेलर, कॉलिन मुनरो, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, सेथ रैंस और टिम सेफर्ट।