भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) का ऐलान हो गया है। इस टीम से दो दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट का कॉन्ट्रैक्ट लेने से मना कर दिया था और इसी वजह से उन्हें अब टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं प्रमुख सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को भी जगह नहीं मिली है और इसी वजह से अब उनके फ्यूचर पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
मार्टिन गप्टिल हाल ही में संपन्न हुई टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था और फिन एलेन ने हर एक मुकाबले में ओपन किया था। भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तेज गेंदबाज एडम मिल्ने का भी चयन किया गया है। पांच साल के बाद वो अपना पहला वनडे खेलेंगे। जिमी नीशम केवल दो वनडे मैच तक ही उपलब्ध रहेंगे और उसके बाद अपनी शादी की तैयारियों के लिए चले जाएंगे। उनकी जगह पर तीसरे वनडे में हेनरी निकोलस टीम का हिस्सा होंगे। काइले जैमिसन को इंजरी की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
जब भारत की टीम दौरे पर आती है तो काफी शोर-शराबा होता है। एनर्जी कमाल की है और मुझे पता है कि बड़े क्राउड के सामने टीम को खेलने का मौका मिलेगा। भारत के पास कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर और आईपीएल स्टार हैं।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टी20 टीम - केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनर।
वनडे टीम - केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्यूसन, डैरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, टॉम लैथम (विकेटकीपर) और मैट हेनरी।