न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Nov 3, 2022 00:38 IST



आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के महासंग्राम में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें अभी तक आपस में दो बार ही भिड़ी हैं। बांग्लादेश की टीम अभी तक न्यूजीलैंड के सामने संघर्ष करते दिखाई दी है। दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक के मैचों में न्यूजीलैंड दोनों मैचों में विजयी रहा है। अभी भी बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। इस बड़े टूर्नामेंट में जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई तो न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 191 रन का उच्चतम स्कोर बनाया जबकि बांग्लादेश का न्यूजीलैंड के सामने उच्चतम स्कोर 132 रन का रहा।


आइए देखते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड को


न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स


विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
न्यूजीलैंड59 रन सेबांग्लादेश टी20 विश्व कप 2012पालेकाले क्रिकेट स्टेडियम
न्यूजीलैंड 75 रन सेबांग्लादेश टी20 विश्व कप 2016ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता


न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012


न्यूजीलैंड191/3
बांग्लादेश132/8
प्लेयर ऑफ़ दी मैच ब्रैंडन मैकुलम


इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत गुप्टिल और फ्रैंकलीन करने आए। न्यूजीलैंड की शुरुआत सकारात्मक नही दिखी, चौथे ओवर में ही मार्टिन गप्टिल के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। अब्दुल रज्जाक की गेंद पर मार्टिन गुप्टिल बोल्ड हो गए। गुप्टिल 14 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 11 रन ही बना सके। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ब्रैंडन मैकुलम अपनी बैटिंग से जैसे तूफान ला दिया। मैकुलम ने अपनी इस पारी में शानदार 6 छक्के और 11 चौके की मदद से 58 गेंदों में 123 रन की शतकीय पारी खेली और चौथे ओवर में बैटिंग करने आए 20 वे ओवर में आउट हुए। वहीं न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए।


बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक सबसे सफल बॉलर रहे। 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए मात्र 28 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। जिसमें पहला विकेट मार्टिन गुप्टिल का शामिल था और दूसरा ब्रैंडन मैकुलम का।


लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर तमीम इकबाल कैच आउट हो गए हैं। बांग्लादेश की ओर से नासिर हुसैन ने शानदार 39 गेंदों में 50 रन बनाए लेकिन वह बांग्लादेश टीम को जीत नहीं दिला सके। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। और इस तरह से न्यूजीलैंड ने इस मैच को 59 रनों से जीत लिया। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद अशराफुल 21 शाकिब अल हसन 11, महमुदुल्लाह 15 आर रहमान ने 14 रन की पारी खेली


इस मैच के लिए शतकीय पारी खेलने वाले ब्रैंडन मैकुलम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।




न्यूजीलैंड वर्सेस बांग्लादेश आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2016


न्यूजीलैंड145/8
बांग्लादेश70/10
प्लेयर ऑफ़ दी मैच केन विलियम्सन


यह दूसरा ऐसा मौका था , जब आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आपस में भिड़ी थी। यह मैच भारत के ईडन गार्डन स्टेडियम कोलकाता में खेला गया था। जहां पर न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने निकोल्स और केन विलियमसन आएं। न्यूजीलैंड को चौथे ओवर में पहला झटका हेनरी निकोल्स के रूप में लगा और वह मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए।


तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मुनरो, केन विलियमसन का अच्छा साथ दिया। जहां विलियमसन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 1 छक्के लगाकर 42 रन बनाए। वही मुनरो ने 33 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 35 रन का योगदान दिया।


इन दोनों के अलावा रॉस टेलर ने 24 गेंद में 28 रन बनाए। 15 ओवर की समाप्ति तक न्यूजीलैंड की टीम 4 विकेट खोकर 100 रन के स्कोर पर पहुंच चुकी थी, लेकिन फाइनल फाइव में न्यूजीलैंड को लगातार झटके लगे। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और इस तरीके से न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन का लक्ष्य बांग्लादेश को दिया।


न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरी बांग्लादेश की टीम को दूसरे ओवर से झटके लगने शुरू हुए और फिर बांग्लादेश को संभलने का मौका नहीं मिला। पारी की शुरुआत करने आए तमीम इकबाल 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। मिथुन अली 11 साबिर, रहमान 12 और शूवागाता होम 16 रन बनाए। वहीं इन 3 बैट्समैन के अलावा कोई भी बंगलादेशी बैट्समैन दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। लगातार एक के बाद एक झटके बांग्लादेश को लगते रहे। कोई भी बैट्समैन क्रीज पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया।


इस तरह से बांग्लादेश की पूरी टीम 15.4 ओवर में ही 70 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से सोडी और ग्रांट डेविड को तीन तीन विकेट मिले। इस मैच के लिए केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

App download animated image Get the free App now