ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज (NZ vs IND) के पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 306/7 का स्कोर बनाया, जवाब में कीवी टीम ने 48वें ओवर में 309/3 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की। टॉम लैथम को जबरदस्त शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया लेकिन उनका फैसला गलत रहा। भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। गिल 50 रन बनाकर 24वें ओवर में 124 के कुल स्कोर पर आउट हुए। शिखर धवन ने भी 77 गेंदों में 72 रन जड़े। ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों बल्लेबाज क्रमशः 15 और 4 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने पारी को बढ़ाने का जिम्मा संभाला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 94 रन जोड़े। सैमसन का विकेट 254 के कुल स्कोर पर गिरा और वह 36 रन बनाकर आउट हुए। अय्यर ने धाकड़ बल्लेबाजी की और वह 80 रन बनाकर टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। निचले क्रम में वॉशिंगटन सुंदर ने तूफानी बल्लेबाजी की और महज 16 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए नाबाद 37 रन बनाये। इस तरह भारत ने एक अच्छा स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लोकी फर्ग्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने आठवें ओवर में 35 के कुल स्कोर पर फिन एलेन का विकेट गंवाया। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। उनके जोड़ीदार डेवोन कॉनवे भी 16वें ओवर में 24 रन बनाकर चलते बने। डैरिल मिचेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से केन विलियमसन और टॉम लैथम की जोड़ी टिक गई और भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में कामयाब नहीं होने दिया और अपनी टीम को जीत दिला कर लौटे। लैथम ने 104 गेंदों में नाबाद 145 रन बनाये। वहीं विलियमसन 94 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए।