NZ vs IND: पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम की जबरदस्त जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

श्रेयस अय्यर की जबरदस्त पारी
श्रेयस अय्यर की जबरदस्त पारी

भारत ने ऑकलैंड में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए खेलते हुए कीवी टीम ने 203 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे भारतीय टीम ने 19 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से के एल राहुल ने 56, कप्तान विराट कोहली ने 45 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

पूर्व दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि इस मैदान पर 200 का रन पार स्कोर था। भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। टीम को बहुत-बहुत बधाई।

पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा कि न्यूजीलैंड दौरे पर बेहतरीन जीत के साथ भारतीय टीम की शुरुआत। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में रिकॉर्ड चौथी बार भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर चेज किया। के एल राहुल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार पारी। इसके अलावा कठिन परिस्थितियों में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी।

पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह ने भी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी और कहा कि वो खासकर श्रेयस अय्यर के लिए काफी खुश हैं।

मोहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर श्रेयस अय्यर की काफी तारीफ की।

इसके अलावा कई फैंस ने भी ट्वीट कर श्रेयस अय्यर की पारी और टीम की जीत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Quick Links