न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को आज से टी20 सीरीज (NZ vs ENG) का आगाज करना था। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जाना था लेकिन यह मुकाबला बारिश की वजह रद्द हो गया है। लगातार बारिश की वजह से टॉस भी संभव नहीं हो पाया और काफी देर इन्तजार करने के बाद अम्पायरों ने मुकाबले को रद्द करना ही उचित समझा।
भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। दोनों ही टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान ने हराकर बाहर किया था, वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में दस विकेट से हार मिली थी।
इस सीरीज में भारतीय टीम ने अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी चोट से उबर रहे हैं। वहीं दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन को भी मौका नहीं मिला है।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला माउंट माउंगानुई में 20 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों की कोशिश जीत दर्ज करने की होगी।