NZ vs IND, दूसरा टेस्ट - भारतीय टीम पहले दिन 242 रन बनाकर ऑल आउट, काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी

काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी
काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी

क्राइस्टचर्च में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की पहली पारी 242 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से हनुमा विहारी, पृथ्वी शॉ और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इसे बड़े स्कोर में परिवर्तित नहीं कर सका। न्यूजीलैंड ने पहले दिन स्टंप्स के समय तक 23 ओवर में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए थे।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऐज़ाज़ पटेल की जगह नील वैगनर को टीम में जगह मिली। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए और इशांत शर्मा एवं रविचंद्रन अश्विन की जगह उमेश यादव और रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल सिर्फ 7 रन बनाकर 30 के स्कोर पर आउट हो गए।

पृथ्वी शॉ ने 54 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन लंच से पहले उनके आउट होने से भारत को दूसरा झटका लगा। पहले सत्र के बाद भारत का स्कोर 85/2 था। लंच के बाद भारत को दो बड़े झटके लगे और विराट कोहली 3 एवं अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा ने हनुमा विहारी के साथ पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी निभाई एवं दोनों बल्लेबाजों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन चाय से ठीक पहले विहारी 55 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 194/5 हो गया।

यह भी पढ़ें - हार्दिक पांड्या की जबरदस्त वापसी, डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में खेली धुआंधार पारी

चाय के बाद भारतीय पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 63 ओवर में 242 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। पुजारा ने 54 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद शमी (16) और जसप्रीत बुमराह (10*) ने आखिरी विकेट के लिए 26 रन जोड़े और टीम को 240 के पार पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने पांच और टीम साउदी एवं ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए।

न्यूजीलैंड ने पहले दिन कोई भी विकेट नहीं गंवाया और स्टंप्स के समय टॉम ब्लंडेल 29 और टॉम लैथम 27 रन्न बनाकर नाबाद थे। मेजबान टीम अभी भी पहली पारी में भारत से 179 रन पीछे है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत - 242

न्यूजीलैंड - 63/0

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़