NZ vs IND - न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराया, रॉस टेलर के शानदार शतक की बदौलत रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा 

रॉस टेलर की बेहतरीन शतकीय पारी
रॉस टेलर की बेहतरीन शतकीय पारी

हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (103) के बेहतरीन शतक और केएल राहुल (64 गेंद 88*) की धुआंधार पारी की मदद से 50 ओवर में 347/4 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 'मैन ऑफ़ द मैच' रॉस टेलर (109*) के शानदार शतक और हेनरी निकोल्स एवं टॉम लैथम के अर्धशतकों की मदद से 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हए जीत हासिल की।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम ब्लंडेल एवं भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ने अपना वनडे डेब्यू किया। भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही और पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल (32) और पृथ्वी शॉ (20) ने 50 रनों किओ साझेदारी निभाई, लेकिन चार रनों के अंदर दोनों के आउट होने से भारत का स्कोर 54/2 हो गया। यहाँ से श्रेयस अय्यर ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी निभाई। कोहली ने 58वां अर्धशतक लगाया, लेकिन 156 के स्कोर पर वह 51 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड वनडे के सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र

विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 105 गेंदों में 136 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम के स्कोर को एकदम से तेज़ी दी। अय्यर ने 101 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक लगाया और 107 गेंदों में उन्होंने 11 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रन बनाये। केएल राहुल ने भी धुआंधार पारी खेली और सिर्फ 41 गेंदों में उन्होंने अपना सातवां अर्धशतक लगाया। राहुल ने 64 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 88 रन बनाये और अय्यर के आउट होने के बाद उन्होंने केदार जाधव (15 गेंद 26*) के साथ मिलकर टीम को 340 के पार पहुंचाया।

भारतीय टीम ने 36वें ओवर में 200 का स्कोर पार करने के बाद 40वें ओवर में ही 250 और 47वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया। आखिरी 10 ओवर में भारतीय टीम ने 96 रन बनाये। न्यूजीलैंड के किसी भी गेंदबाज ने प्रभावित नहीं किया। टिम साउदी ने दो विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 85 रन भी दिए। कॉलिन डी ग्रैंडहोम और इश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।

श्रेयस अय्यर का पहला वनडे शतक
श्रेयस अय्यर का पहला वनडे शतक

बड़े लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड को हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल ने 85 रनों की बढ़िया शुरुआत दी, लेकिन 16वें ओवर में गप्टिल 32 रन बनाकर आउट हुए और मेजबानों को पहला झटका लगा। इसके बाद पहला मैच खेल रहे टॉम ब्लंडेल भी सिर्फ 9 रन बनाकर 109 के स्कोर पर आउट हो गए। हेनरी निकोल्स ने 82 गेंदों में 78 रनों की बढ़िया पारी खेली और रॉस टेलर के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े, लेकिन विराट कोहली के शानदार फील्डिंग के कारण 29वें ओवर में 171 के स्कोर पर निकोल्स आउट हुए और न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा।

34वें ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया और उसी ओवर में रॉस टेलर ने 45 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। टेलर ने कप्तान टॉम लैथम के साथ मिलकर स्कोर को एकदम से तेज़ी दी और 37 ओवर में ही टीम को 250 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 39वें ओवर में टॉम लैथम ने भी सिर्फ 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 40 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 292/3 तक पहुंच गया था और आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए सिर्फ 56 रनों की जरूरत थी। 31वें से 40वें ओवर के बीच न्यूजीलैंड ने 117 रन बनाये और यहीं मैच भारत की हाथ से निकल गया।

42वें ओवर में 309 के स्कोर पर टॉम लैथम 48 गेंदों में 69 रन बनाकर आउट हुए और भारत को चौथी सफलता मिली। 46वें ओवर में जेम्स नीशम भी सिर्फ 9 रन बनाकर 328 के स्कोर पर और कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी सिर्फ 1 रन बनाकर 331 के स्कोर पर आउट हुए, हालाँकि रॉस टेलर ने एक छोर संभाले रखा और 44वें ओवर में उन्होंने 73 गेंदों में अपना 21वां शतक पूरा करने के बाद उन्होंने 84 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली और मिचेल सैंटनर (12*) के साथ मिलकर 11 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए खुद के पिछले रिकॉर्ड (347 vs ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन 2007) को तोड़ा।

भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए लेकिन 10 ओवर में 84 रन दिए। शार्दुल ठाकुर एवं मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया और जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। भारतीय टीम ने मैच में 24 वाइड सहित 29 अतिरिक्त रन दिए और यह भी हार का एक प्रमुख कारण रहा।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

भारत - 347/4 (श्रेयस अय्यर 103 , केएल राहुल 88*, विराट कोहली 51)

न्यूजीलैंड - 348/6 (रॉस टेलर 109*, हेनरी निकोल्स 78, टॉम लैथम 69)

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़