न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए लेकिन कीवी टीम ने इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
भारत की तरफ से जहां श्रेयस अय्यर ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया तो वहीं के एल राहुल ने भी 64 गेंद पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की तरफ से अनुभवी रॉस टेलर ने बेहतरीन शतक लगाते हुए नाबाद 109 रन बनाए। उनके अलावा टॉम लैथम ने 69 और हेनरी निकोल्स ने 78 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी खराब रही। शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए और उन्होंने अपने 9 ओवरों के स्पेल में 80 रन दे दिए। इसके अलावा कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 84 रन खर्च कर डाले। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने 24 वाइड गेंदे भी फेंकी। यही वजह रही कि न्यूजीलैंड की टीम इतना बड़ा लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही।
आइए जानते हैं भारतीय टीम की इस हार के बाद किसने क्या कहा:
वीरेंदर सहवाग ने रॉस टेलर की पारी की तारीफ की और कहा कि वो कुछ दिनों में ही 100 टी20, 100 वनडे और 100 टेस्ट खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। टेलर की जबरदस्त पारी और न्यूजीलैंड को जीत की बधाई।
पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी और कहा कि ये न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी रन चेज है। रॉस टेलर ने भारतीय गेंदबाजों का बेहतरीन ढंग से सामना किया और टॉम लैथम ने भी उनका बखूबी साथ दिया। भारत की बात करें तो श्रेयस अय्यर और के एल राहुल के बीच की साझेदारी देखने लायक थी।
2007 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैमिल्टन में आज ही के दिन 347 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था। आईसीसी ने उसका जिक्र अपने ट्वीट में किया: